लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बंधे के बालाजी झुंझुनू में आज मंगलवार को भाजपा जिला संगठन द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया। सुजरगढ विधायक सुभाष पूनिया, जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह शेखावत, जिला महामंत्री राजेश बाबल, मण्डावा विधायक नरेन्द्र कुमार, जाकिर झुंझुनूंवाला, सतीश गजराज, झुंझुनूं से विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी रहे राजेन्द्र भाम्बू, महेश जीनगर, राजेंद्र शर्मा सहित अतिथि के रूप में मौजूद रहें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक सुभाष पूनिया ने कहा की कार्यकर्ता पार्टी की मजबूत नींव होती है। उन्होने कहा कि पूरे राजस्थान में कार्यकर्ताओ के दम पर भाजपा ने 73 सीटे हासिल की है 18 ऐसी सीटे है जिन पर 1 हजार के अंतर से हम हारे है। यह हमारी हार नही है। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव हमारा मिशन है। एक बार फिर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना ही हमारा लक्ष्य है। जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मध्यनजर रखते हुए भाजपा के सभी मोर्चो की कार्यशाला का आयोजन किया गया। पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए जिलाध्यक्ष ने दस प्रतिशत आर्थिक आधार पर आरक्षण देने के केंद्र के फैसले को भी सराहा। विधायक नरेन्द्र कुमार ने कार्यकर्ताओ से आवहान किया गया कि झुंझुनूं लोकसभा की सीट जीतना हमारा लक्ष्य है। इसके लिए हम सब को मिलकर मेहनत करनी है। इस मौके पर महेश बसावतिया, काशीराम गोदारा सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें। संचालन महामंत्री राजेश बाबल ने किया। वही कार्यशाला में सांसद संतोष अहलावत की अनुपस्थिति भी लोगो में चर्चा का विषय रही।