झुंझुनूताजा खबर

बुहाना में सचिन पायलट का हुआ नागरिक अभिनंदन

बुहाना[सुरेंद्र डैला] बुहाना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल ग्राउंड में गुरुवार को पीसीसी चीफ प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान कांग्रेस कमेटी सचिन पायलट का जोरदार अभिनंदन किया गया। अध्यक्षता सचिन पायलट प्रदेश अध्यक्ष पीसीसी सदस्य मुख्य अतिथि काजी निजामुद्दीन राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस एंड सह प्रभारी राजस्थान श्रवण कुमार विधायक सूरजगढ ने की। पायलट ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को सूचित कर रहे हैं हम उनको जागरुक कर रहे हैं जिसमें हर व्यक्ति को चुनाव में मत डालने का अधिकार होगा। यह ग्राम पंचायत से ऊपर तक मुहिम चला रखी है। जिसके अंदर अभी 4 साल भाजपा के राज को हुआ है जिसके अंदर लोग बहुत नाखुश हैं हर नागरिक युवा को नौकरी या रोजगार मिले। किसानों को कर्ज माफी का वादा किया था सरकार ने वह किलियर होगा। सचिन पायलट ने बताया कि जब किसान का बेटा ही सरकार के अंदर बैठेगा तो उसको ही पता है कि कैसे खेती की जाती है उसको हर चीज का मालूम होता है। इस प्रकार मैं भी एक किसान का बेटा हूँ मेरे पिताजी ने यही कहा था कि आप सिर्फ किसानों से ज्यादा से ज्यादा लगाव रखना और किसानों की समस्याओं को ज्यादा से ज्यादा निराकरण करना उनको दूर करना इस मौके पर डॉक्टर जितेंद्र सिंह पूर्व मंत्री एवं जिला अध्यक्ष झुंझुनू कांग्रेस कमेटी, डॉक्टर राजकुमार शर्मा पूर्व मंत्री विधायक नवलगढ़, सुश्री रीटा चौधरी पूर्व विधायक मंडावा, जेपी चंदेलिया पूर्व आईएएस पीसीसी सदस्य, सुरेश चौधरी नवलगढ़, प्रदेश संगठन प्रभारी रणदीप धनखड़, पूर्व चेयरमैन पीसीसी सदस्य अजीत सिंह यादव, सह प्रभारी चेतन डूडी, हरे कृष्ण यादव, पूर्व प्रधान पीसीसी सदस्य बलवीर सिंह उर्फ बल्ली जी, सरपंच पीसीसी सदस्य महावीर यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सूरजगढ़ रमेश गुर्जर, सरपंच रतिराम गुर्जर, ग्राम पंचायत थली सदस्य प्रदीप शर्मा और लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button