भारतीय चुनाव आयोग ने आगामी विधानसभा चुनाव को साफ-सुथरा एवं सफल बनाने के लिए 300 दिन की गतिविधियों का एक प्लान तैयार किया है। इससे चुनाव में मॉनिटरिंग को अधिक मजबूत बनाने का प्रयास किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने गुरूवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग द्वारा पूरे राज्य में 300 दिन का फॉर्मेट तैयार किया हैं, इसमें कार्य की निर्धारित तारीख, समय प्रक्रिया एवं कार्य पूर्ण होने का पूर्ण लेखा-जोखा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पूरे जिले में एक सर्वे चलाया जा रहा हैं, इसमें एक जून से 15 जून 18 तक एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष पूरे करने वाले मतदाता संबंधित बीएलओं को अपना नाम रजिस्ट्रर्ड करवाएं, ताकि उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। यादव ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को इन गतिविधियों के बारे में अवगत करा दिया है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य सबसे पहले पूर्ण किया जायेगा। उन्होंने जिले के आमजन से अपील की हैं कि वे ऎसे नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वायें, जिन्होंने अपनी आयु 18 वर्ष पूर्ण कर ली है और मतदाता सूची में अभी तक उनका नाम नहीं जुड़ा हैं। उन्होंने बताया कि नए मतदाता अपना नाम जुड़वाने के लिये संबंधित बीएलओं को आवेदन करें, ताकि वे अगले चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। उन्होंने संबंधित विधानसभा की राजनैतिक पार्टियों से भी अपील की हैं कि वे सक्रिय रूप से नए मतदाताओं का नाम जुड़ावाने में आम लोगों का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मतदाता सूची में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के एक हजार 757 मतदान केन्द्रों के 16 लाख 34 हजार 526 मतदाताओं के नाम जुड़े हुए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार जिले में लगभग एक लाख से अधिक नए मतदाताओं की बढ़ौतरी हुई हैें। उन्होंने बताया कि जिले में करीब 20 हजार सैनिक मतदाता पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि ऎसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में हैं और उनकी मृत्यु हो चुकी है, वे भी आवेदन करके नाम कटवा सकते हैं। इसके साथ ही ऎसी लड़कियां, जो शादी के बाद अपने ससुराल के अन्य विधानसभा क्षेत्र में रह रही हैं तो वे भी पीहर की मतदाता सूची से अपना नाम कटवाकर, ससुराल के नये विधानसभा क्षेत्र की सूची में अपना नाम जुड़वा सकती हैं।
उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियोें ने मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाया हो, या कटवाया हो अथवा त्रुटि शुद्ध करवाई हो, निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उनकी भी जांच कर 31 अगस्त तक सूची में जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंतिम मतदाता सूची 27 सितम्बर 18 तक तैयार हो जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुन्नीराम बागड़िया ने बताया कि नई मतदाता सूची तैयार करने के लिये बीएलओं घर-घर जाकर जिले के एक हजार 757 मतदान केन्द्रों पर एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा मृत मतदाताओं के नाम कटवाने, के लिए 2 हजार 100 से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम मशीनें तैयार की जा रही है। इन मशीनों के लिए नया ईवीएम वैयर हाऊस बना हुआ हैं, जिसकी पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है। बागड़िया ने कहा कि और इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में कोई भी मतदाता यह नहीं कहे कि मेरा नाम मतदाता सूची में नहीं हैं। इस दौरान महिला बाल विकास विभाग के सहायक निदेशक विप्लव न्यौला, सांख्यिकी विभाग के बाबूलाल रैगर उपस्थित थे।