जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने आज गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट परिषर में श्री राणी सती मन्दिर के सौजन्य से लगे दो वॉटर कुलर मय आरओ सिस्टम का विधिवत उद्घाटन किया।
यादव ने श्री राणी सती मन्दिर द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले में राणी सती मन्दिर द्वारा अनेक जनहित कार्यो का संचालन किया जा रहा हैं जो अन्य संस्थाओं के लिए प्रेरणास्पध हैं। उन्होंने कहा कि जिले में जिले की भयंकर गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्ट्रेट परिषर में जो वॉटर कुलर लगाए गए हैं उनसे लोगों की प्यास ही नहीं बुझेगी साथ ही श्री राणी सती मन्दिर को उनसे दुआऎं भी मिलेगी। एक वॉटर कुलर कलेक्ट्रेट में एनआईसी सेन्टर के सामने तथा दूसरा वॉटर कुलर जिला रसद कार्यालय के सामने लगाया गया हैं। इस अवसर पर अति. जिला कलक्टर मुन्नीराम बाड़िया, नगर परिषद् आयुक्त विनयपाल सिंह, जिला रसद अधिकारी सुभाष चौधरी, पीए रामसिंह पूनिया, श्री राणी सती मन्दिर के ईसी देवेन्द्र कुमार झुंझुनूवाला, सीए महेश अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी एचसी रोहिल्ला, राजकुमार मोरवाल, कपिल मुद्गल, डी.एन. तुलस्यान, नागेश स्वामी सहित अन्य जिला प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।