बाघोली, चंवरा मे चल रही शहीद रामसिंह क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन गुरूवार सांय को हुआ। समारोह की अध्यक्षता एडवोकेट मोतीलाल सैनी नें की। विशिष्ठ अतिथि मनोहर सिंह, महावीर प्रसाद सैनी, प्रतापसिंह, दलीप सिंह, राजवीर राईका आदि थे। मुख्य अतिथि उद्योग व व्यापार मंडल के काग्रेस प्रदेश महासचिव प्रेमप्रकाश सैनी ने कहा कि सर्घष ही सफलता की पहली सीढ़ी है। खिलाड़ी खेल स्पर्धाओं में भी अच्छे केरियर का निर्माण कर सकते है। आयोजक योगेश शर्मा, नरेन्द्र भाटी, विजय सिंह आदि ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला चंवरा की खेड़ापति क्लब व चंवरा ढ़हर की आरसीबी क्लब के बीच खेला गया। जिसमें खेड़ापति क्रिकेट क्लब की टीम विजय रही।मैन आँफ द मैंच सचिन शर्मा रहे। मुख्य अतिथि प्रेमप्रकाश सैनी ने विजेता व उप विजेता टीम को नगद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की। इस दौरान जितेन्द्र भाटी, दीपक शर्मा सत्यम शर्मा, शक्तीसिंह सहीत दर्जनों लोग मौजुद थे।