बुहाना[सुरेंद्र डैला ] भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झुंझुनू की टीम ने बुहाना पंचायत समिति के कनिष्ठ सहायक रवीश कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झुंझुनू के पुलिस निरीक्षक हवा सिंह ने बताया कि एसीबी के ब्यूरो कार्यालय में परिवादी राकेश यादव निवासी गोपालपुरा थाना सूरजगढ़ ने शिकायत दर्ज करवाई कि पंचायत समिति के कनिष्ठ सहायक रवीश कुमार पुत्र मुलकराज यादव निवासी गोद बलावा( हरियाणा) ने उसके पिता जगमोहन लाल यादव जो सेवानिवृत्त ग्राम सेवक हैं उनसे सेवानिवृत्ति के परिलाभो का बिल बनाकर भुगतान दिलवाने के लिए 35 हजार रूपए की रिश्वत मांग की। एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया गया जिस पर पिताजी से द्वितीय बिल पास कराने के लिए सत्यापन के दौरान पांच हजार रूपए की मांग की थी। टीम ने मंगलवार को कनिष्ठ सहायक को 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और रिश्वत की राशि बरामद कर ली। 7 माह के अंदर पंचायत समिति में एसीबी द्वारा दूसरी कार्रवाई के बाद टीम विकास अधिकारी से भी पूछताछ करेगी।