सीटे बढ़ाने, व्याख्याताओं के रिक्त भरे जाने, खेल मैदान सहित विभिन्न मांगों को लेकर मोरारका कॉलेज के बाहर सोमवार को एसएफआई ने क्रमिक अनशन शुरू किया। प्रथम दिन तहसील महासचिव मौ. कैफ व महाविद्यालय कमेटी महासचिव अमित तंवर अनशन पर बैठे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष आशीष पचार ने बताया की अगर जल्द से जल्द सीटे नहीं बढ़ाई गई तो क्रमिक अनशन आमरण अनशन में बदल जायेगा और संघर्ष के दम पर सरकार को झुकाने का काम करेंगे। तहसील महासचिव मो. कैफ ने कहा की जब तक मांगे नही मानी जायेगी तब तक संघर्ष जारी रहेंगा।