ताजा खबरसीकर

खरीदारी करने आए दूल्हे को निमंत्रण पत्र देकर 19 अप्रेल को होने वाले चुनाव में जोड़े सहित मतदान करने की शपथ

सीकर, निर्वाचन विभाग द्वारा 19 अप्रेल को होने वाले लोकसभा चुनाव में सतरंगी सप्ताह के तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग समूह के वोटर तक पहुंच बनाने का प्रयास किया जा रहा है । “वोट करूंगी, तभी तो बढूंगी, मेरा वोट मेरी ताकत” थीम पर महिलाओं को ध्यान में रखते हुए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सीकर उपखंड अधिकारी जय कौशिक ने बताया कि मतदान बढ़ाने में महिलाओं का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है, उनकों चाहिए कि अपने परिवार में पहले वोट फिर वोट की थीम पर वह आगे आएं जिससे सीकर जिले का मतदान 80 परसेंट के लगभग हो जाए।

इस अवसर पर स्वीप उपखंड सीकर से राज कमल जाखड़ ने बताया कि सोमवार को जाट बाजार, तबेला बाजार, सुभाष चौक, सालासर स्टैंड में महिलाओं को जागरूक करने के लिए निमंत्रण पत्र देकर मतदान का महत्व समझाया गया। जैसे कहा भी गया है कि एक महिला पढ़ी— लिखी हो तो उसके सात जन्म सुधर सकते हैं। इस थीम पर अगर एक महिला ठान ले कि मेरे परिवार में कोई भी सदस्य वोट से देने से वंचित नहीं रहे, तो मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी और लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी । इस अवसर पर नायब तहसीलदार बजरंग सिंह, कल्पना देवी, इलेक्शन आइकॉन नीतू शर्मा, हितेश शर्मा ,मनीष भामू,राकेश कुमार, मनीष चौधरी ,प्रीति भार्गव, मंजू देवी शकुंतला ढाका, सुरजा राम, सुमन खाखल उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button