झुंझुनूताजा खबर

मतदान एवं मतगणना दिवस पर रहेगा सूखा दिवस

झुंझुनूं, जिले में 19 अप्रेल को लोकसभा आम चुनाव के मतदान तथा 4 जून को मतगणना होगी। उक्त दिवसों के लिए झुंझुनू जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में ‘‘सूखा दिवस‘‘ घोषित किया गया है। जिला मजिस्टे्रट चिन्मयी गोपाल के निर्देशों के तहत 17 अप्रेल को सायं 6 बजे से 19 अप्रेल को सायं 6 बजे तक तथा 4 जून को मतगणना दिवस पर सम्पूर्ण जिले की राजस्व सीमा में सूखा दिवस रहेगा। उन्होंने बताया कि पुनर्मतदान की स्थिति में भी पुनर्मतदान की तिथि को पुनर्मतदान की समाप्ति तक संबंधित मतदान केन्द्र/केन्द्रों के क्षेत्रों में सायं 6 बजे तक सूखा दिवस रहेगा। सूखा दिवस अवधि के दौरान सम्पूर्ण जिले में किसी होटल, भोजनालय, मदिरालय, दुकान में अथवा किसी अन्य लोक या प्राईवेट स्थान में कोई भी स्पिरिटयुक्त किण्वित या मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ का न तो विक्रय किया जायेगा, न दिया जायेगा और ना वितरित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button