सैकड़ों शिक्षकों का किया सम्मान डॉ.राधाकृष्णन को दी श्रद्धांजलि
श्रीमाधोपुर(अमर चंद शर्मा) बंशीधर शर्मा नांगलका राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में शिक्षक दिवस पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता अशोक तिवाड़ी मऊ ने शिक्षकों का आवाहन किया की वे इस वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में अपने गुरु पद की गरिमा को साकार एवं चरितार्थ करने के लिए अपने विद्यार्थियों से बराबर संवाद स्थापित करते रहें व उनकी हर सम्भव मदद करें। निकटवर्ती गांव मऊ के निवासी तिवाड़ी ने बताया की हर वर्ष की भांति इस बार भी उन्होंने शिक्षक दिवस पर खुद के विद्यालय के अतिरिक्त भी संकुल के साथ साथ पैतृक गांव के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक,राजकीय माध्यमिक व प्रवेशिका संस्कृत के सैकड़ों शिक्षकों को शानदार कलम भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम प्रभारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ.राधकृष्णन को याद करते हुए उनकी जीवनी से प्रेरणा लेने के संकल्प के साथ उनके चित्र पर पुष्पमाला व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें भुदाराम कुमावत संतोष चौधरी अनिल वर्मा भंवर लाल उपस्थित रहे।