झुंझुनूताजा खबरहादसा

ग्यारह हजार हाई वोल्टेज के टूटे तार की चपेट में आया किसान

लाडी का बास में करंट से किसान की हुई मौत

सिंघाना(प्रशांत कुमावत), जिले के सिंघाना थाने के लाडी का बास में हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार 62 साल का लाडी का बास निवासी मोतीलाल पुत्र खिवाराम सैनी रात को खेत में पशुओं की रखवाली कर रहा था वही रास्ते में ग्यारह हज़ार की लाईन का हाई वोल्टेज तार टूट कर गिरा हुआ था, जिसकी चपेट में किसान आ गया। ग्रामीणों ने स्थानीय बिजली विभाग के कार्यालय में फोन करके लाइन कटवाने के लिए फोन लगाया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। आखिरकार हार कर अजमेर फोन लगाया वहां से बिजली कटवाई गई तब तक काफी समय निकल गया था। तुरंत झुलसे किसान को अस्पताल लेकर आ रहे थे कि रास्ते में ही किसान ने दम तोड़ दिया। बुधवार को मृतक किसान का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीणों ने किसान को बिजली विभाग से मुआवजा दिलाने की मांग की। गांव में कई जगह ढिले तारों से बनी हुई है हादसे की आशंका गांव में ढिले तारों की वजह से हादसे की आशंका बनी हुई है। बिल्लू सैनी ने बताया कि मंदिर के आगे पूरी गांव की सप्लाई ट्रांसफार्मर पर भी तार झूलते हुए हैं तथा बिजली के पोल भी झुके हुए हैं गांव में बीचों बीच कई जगह बिजली के तार नीचे हैं जो हादसे का कारण बन सकते हैं कई बार बिजली विभाग को शिकायत भी कर चुके लेकिन कोई सुधार नहीं किया।

Related Articles

Back to top button