चूरू, पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत मंगलवार, 19 दिसंबर को जिले के सुजानगढ़ ब्लॉक पर सुजानगढ़ पंचायत समिति तथा बुधवार, 20 दिसंबर को बीदासर ब्लॉक पर बीदासर नगरपालिका में सवेरे 11 बजे से सांय 3 बजे तक कैम्प आयोजित किए जाएंगे।
उद्योग महाप्रबन्धक नानुराम गहनोलिया ने बताया कि देश में परंपरागत हस्तशिल्प दस्तकारों की 18 श्रेणियां जिनमें मुख्यतः सुथार, हथौड़ा एवं औजार निर्माण, तालासाज, मूर्तिकार (संगतराश), पत्थर तोड़ने वाले, सुनार, कुम्हार, चर्मकार/मोची, राजमिस्त्री, झाड़ूु/चटाई/टोकरी निर्माण, खिलौना निर्माण, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी एवं फिश नेट निर्माता आदि के 18 वर्ष से अधिक उम्र के कारीगरों एवं शिल्पकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा पीएम-विश्वकर्मा योजना शुरू की गई है। योजनान्तर्गत हाथ से काम करने वाले दस्तकारों व कामगारों को उन्नत तकनीक द्वारा कार्य करने के लिए प्रोत्साहन हेतु पंजीयन, प्रशिक्षण व ब्याज अनुदान युक्त ऋण प्रदान किया जायेगा।