ताजा खबरशिक्षासीकर

एलन सीकर ने किया टैलेंटेड स्टूडेंट्स का सम्मान

सीकर, एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित देश की बड़ी प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षाओं में से एक टैलेंटेक्स का पुरस्कार वितरण समारोह व सक्सेस पॉवर सेशन रविवार को हुआ। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट सीकर में हुए इस कार्यक्रम में शेखावाटी के मेधावी विद्यार्थी व उनके अभिभावक शामिल होने सीकर पहुंचे। एग्जाम में टॉप करने वाले हर क्लास के स्टूडेंट्स को कैश प्राइज, गोल्ड व सिल्वर मैडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलन के वाइस प्रेसिडेंट मोहित चौरासिया, एलन सीकर सेंटर हैड सुरेन्द्र सहारण, जेईई डिवीजन हैड आशुतोष कौशिक एवं पीएनसीएफ हैड अनिल बेरड़ ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम दो पारियों में हुआ। पहली पारी में कक्षा 5वीं से 8वीं एवं दूसरी पारी में कक्षा 9 एवं 10वीं के विद्यार्थी शामिल हुए। जिनको 21 हजार रूपए तक कैश प्राइज एवं 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्रदान कर सम्मानित किया गया।
टैलेंटेक्स परीक्षा को 10 वर्ष हो चुके हैं और अब तक इस परीक्षा में 14.25 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। इस वर्ष यह परीक्षा ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की गई। टैलेंटेक्स के माध्यम से एलन से जुड़ने वाले कई प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स ने पूर्व में आईआईटी, नीट व ओलंपियाड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ ऑल इंडिया टॉप-100 में रैंक हासिल की है। इस वर्ष ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन टैलेंटेक्स परीक्षा भी हुई। पहले चरण की परीक्षा 29 अक्टूबर तथा दूसरे चरण की परीक्षा 5 नवम्बर को हुई। दोनों चरणों में कुल 3 लाख 16 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए।

स्टूडेंट्स का विजन स्पष्ट होना चाहिए
एलन के वाइस प्रेसिडेंट मोहित चौरासिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्टूडेंट्स को मोटिवेट किया। उन्होनें कहा कि निरन्तर मेहनत और प्रयास से ही आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं। एलन सीकर सेन्टर हैड सुरेन्द्र सहारण ने स्टूडेंट्स से आव्हान किया कि आने वाले तीन-चार सालों तक आपका विजन स्पष्ट होना चाहिए। लक्ष्य प्राप्ति के लिए खुद को समर्पित करना होगा।

इनको किया पुरस्कृत
एसपीएस सेशन में कक्षा 10 से जतिन चाहर को 14वीं रैंक पर 27,500 रुपए, श्रेया को 12वीं रैंक पर 23 हजार, यशराज को 133वीं रैंक पर 7500, हर्षित यादव को 143वीं रैंक पर 7500, भारती को 187वीं रैंक पर 7500 एवं कार्तिक जैन को 198वीं रैंक प्राप्त करने पर 7500 नकद पुरस्कार एवं 90 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कक्षा 9 से गौरव घायल को 19वीं रैंक प्राप्त करने पर 21 हजार नकद, कक्षा 6 के रक्षित को 20 हजार एवं कक्षा 5 की संस्कृति सैनी को 4 हजार रूपए नकद एवं 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्रदान की गई।

Related Articles

Back to top button