ताजा खबरसीकर

जल पंचायत ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

जल की मांग को लेकर

श्रीमाधोपुर(अमरचंद शर्मा) हर घर में नल हर नल में जल की मांग को लेकर श्रीमाधोपुर जल पंचायत के द्वारा कस्बे व ग्रामीण अंचल में पेयजल की समुचित व्यवस्था करवाने बाबत आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। अलायंस क्लब के विनोद बिहारी तिवाड़ी, खांडल विप्र विश्व परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण खान्डल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा आदि ने आज उपखण्ड अधिकारी को पेयजल आपूर्ति की संबंध में ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया गया है कि कस्बे व ग्रामीण अंचल में पेयजल की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही है। कोरोना व गर्मी के मौसम में इस समस्या ने विकराल रूप ले लिया है। दस करोड़ की योजना के बावजूद लोगो को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। पीने के पानी के लिए आये दिन लोग जलदाय विभाग के चक्कर लगाते है जहां सिर्फ आश्वाशन के अलावा कुछ नहीं मिलता। पीने के पानी के लिए लोगों राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, दिल्ली में गुहार लगाई तो पीने के पानी की समस्या कुछ दिनों तक ठीक ठाक हुई। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, दिल्ली को राजस्थान सरकार के अधिकारियो ने श्रीमाधोपुर कस्बे में पेयजल की नियमित आपूर्ति के लिए कस्बे को कुंभाराम लिफ्ट योजना से पानी देने की बात की और कहा था कि डीपीआर बन गई जल्दी ही कुंभाराम लिफ्ट योजना का पानी श्रीमाधोपुर कस्बे को मिल जायेगा। लेकिन आज तक ये योजना धरातल पर नहीं आई। दो तीन दिन से 10-15 मिनिट के लिए जल सप्लाई होती है जो पर्याप्त नहीं है और आमजन टैंकरों से 500-700 खर्च करके पानी मंगवाने के लिए मजबूर है। राजस्थान सरकार ने 15 हज़ार लीटर पानी फ्री कर दिया है लेकिन जलदाय विभाग की लापरवाह प्रणाली व कार्यशैली के कारण पानी तो आमजन को उपलब्ध हो नहीं रहा लेकिन पानी के बिल भेजे जा रहे है। राजस्थान सरकार के पानी फ्री पर जलदाय विभाग कहता है कि पानी मीटर कनेक्शन वालो को फ्री मिलेगा। लोगो के मीटर ख़राब होने का हवाला देकर औसत पानी के बिल भेजे जा रहे है। कस्बे व ग्रामीण अंचल में पेयजल की विकट समस्या का जल्द से जल्द समाधान कर लोगो का जीवन बचाये।
श्रीमाधोपुर कस्बे व ग्रामीण अंचल में लोगो को जीवन जीने की मूलभूत आवश्यकता पीने का पानी उपलब्ध करवाने हेतु आवश्यक कारवाई कर लोगो का जीवन बचाये। श्रीमाधोपुर जल पंचायत के दिलीप शर्मा ने बताया श्रीमाधोपुर जल पंचायत की मुहीम सर्व समाज के प्रतिनिधियों का व्यापक समर्थन प्राप्त हो रहा है। इस संदर्भ आज एक प्रतिनिधि मंडल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया से मुलाकात कर केन्द्र सरकार के माध्यम से कुभांराम नहर योजना के तहत श्रीमाधोपुर की पेयजल आपूर्ति की समस्या के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा।

Related Articles

Back to top button