चुरूताजा खबर

लॉक डाऊन के दौरान नगरपालिका रतनगढ़ है सतर्क

गंदे पानी के भराव क्षेत्रों में भी की जा रही है मेला थियोन से फोगिंग

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] कोरोना वायरस (कोविड 19) महामारी को लेकर देश मे चल रहे लॉक डाऊन के दौरान नगरपालिका रतनगढ़ पूरी तरह से सतर्क एवं मुस्तैद है। पालिकाध्यक्ष लिट्टू कल्पनाकांत ने जानकारी बताया कि लॉक डाउन के दौरान पालिका की ओर से पूरे शहर में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है। कल्पनाकांत ने बताया कि हाइपो क्लोराइड के छिड़काव के लिए पालिका में कार्यरत फायरमैन को सम्मिलित करते हुए तीन टीमें बनाई गयी है जो लॉक डाउन के दौरान खुले रहने वाले राशन डीलरों, मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल, सरकारी कार्यालय, बैक व एटीएम सहित हाईवे पर स्थित पैट्रॉल पम्प आदि पर छिड़काव का कार्य कर रहे है। अधिशाषी अधिकारी भगवानसिंह राठौड़ ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान नगरपालिका सफाई कर्मचारियों की ओर से पालिका क्षेत्र में पूर्ववत ही सफाई कार्य किया जा रहा है और घर-घर कचरा संग्रहण वाहन भी अपने कार्य को पूर्ववत ही संपादित कर रहे है। अधिशाषी अधिकारी राठौड़ ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए व कोरोना वायरस के संदर्भ मे सावधानी बरतते हुए गिनाणी सहित ऐसे स्थान जहां पर गंदे पानी का ठहराव होता है व मच्छर आदि पैदा होने से दूसरी बिमारियां फैलने का खतरा रहता है वहां पर भी मेला थियोन कैमिकल की फोगिंग करवाने का कार्य भी आज मंगलवार से शुरू किया जाएगा। राठौड़ ने जानकारी देते हुवे बताया कि जिन जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री की परेशानी आ रही है उनके लिए स्थानीय अग्रवाल सेवा समिति, धानुका ट्रस्ट, शिवाजी सेवा संस्थान व लॉयंस क्लब आदि का सहयोग लेकर खाद्य सामग्री के किट व खाने के पैकेट भी घर-घर पहुंचाए जा रहे है। साथ ही पालिकाध्यक्ष कल्पनाकांत ने लॉक डाउन के दौरान सरकार व स्वस्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी का सभी लोगों को पालन करने की अपील की।

Related Articles

Back to top button