झुंझुनूताजा खबरराजनीति

हरियाणा – राजस्थान के बीच आज का यमुना जल एम ओ यू से आंदोलन को मिली आंशिक सफलता

सिर्फ पीने के लिए नहीं सिंचाई के लिए पुरानी डी पी आर की हो स्वीकृति

झुंझुनूं, यमुना जल महासंघर्ष समिति झुंझुंनू आज शनिवार को केंद्रीय जल शक्ति गजेंद्र सिंह शेखावत की मध्यस्थता में यमुना जल को लेकर राजस्थान तथा हरियाणा के बीच हुए एम ओ यू जिसमें सन् 2019 में बनी 31000 करोङ रुपए की डी पी आर के अनुसार झुंझुंनू व चुरू जिले की राजगढ तहसील को 6 पाइपलाइन के जरिए पीने व सिंचाई का 1• 19 क्यूबिक मीटर पानी मिलना था । जानकारी देते हुए यमुना जल महासंघर्ष समिति झुंझुंनू के फूलचंद बर्वर, रामचंद्र कुलहरि ने बताया कि आज के समझौते के अनुसार सिर्फ पीने के लिए तीन पाइपलाइन से ही पानी मिलेगा जो पिछले तीस वर्षों से सिंचाई के पानी के लिए बाट देख रहे किसानों की आशाओं पर पानी फेर दिया है । यमुना जल महासंघर्ष समिति नई डी पी आर की बजाय पुरानी डी पी आर की स्वीकृति के लिए संघर्ष करेगी ।

Related Articles

Back to top button