ताजा खबरसीकर

पुरानी पेंशन बहाली की मांग

राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में

दांतारामगढ़ [प्रदीप सैनी ] दांता के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में न्यू पेंशन स्कीम एंप्लॉइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान (एनपीएसईएफआर) की बैठक आयोजित हुई। इसमें पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर वैचारिक मंथन हुआ। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश गोदारा ने पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) व न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) का तुलनात्मक विवेचन करते हुए कहा कि पेंशन खैरात नहीं अपितु देश के विकास में योगदान का प्रतिफल हैं। यह कहते हुए पुरानी पेंशन योजना की महत्ती आवश्यकता पर बल दिया। संभागीय प्रवक्ता रामेश्वर लाल गुर्जर ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम शेयर मार्केट पर आधारित हैं। यह एक म्युचुअल फंड योजना है जिसमें कर्मचारी का हित निहित नहीं हैं। न्यू पेंशन स्कीम से रिटायरमेंट के बाद 800 रुपए से 1200 रुपये पेंशन के उदाहरण सामने आ रहे हैं। पुरानी पेंशन योजना में ही कर्मचारियों का हित है और हम अपने इस वाजिब हक को हर हाल में लेकर रहेंगे।
इस अवसर पर न्यू पेंशन स्कीम एम्पलाॅइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान (एनपीएसईएफआर) की दांतारामगढ़ ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से ब्लॉक प्रभारी मंगलचंद जाट, संयोजक भागचंद काजला, सहसंयोजक महेंद्र वर्मा, समन्वयक चंद्रप्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार गुर्जर, पर्यवेक्षक भवानीशंकर कुमावत सहित ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें ब्लॉक के विभिन्न विभागों से सैकड़ों कार्मिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button