झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व पारंपरिक तरीके से मनाया गया। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि भारत की सांस्कृतिक एकता के प्रतीक लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया। इसके पारंपरिक महत्त्व के समझते हुए स्कूल के विद्यार्थियो द्वारा अलाव जलाकर उसमें तिल, पॉपकॉर्न और मूंगफली जैसी चीजों अर्घ्य दिया गया। साथ ही एक दूसरे का तिल के लड्डू, गज्जक और रेवडी से मुँह मीठा करवाया। इसी के साथ रंग-बिरंगी पत्तंगों उड़ाते बच्चे उत्साहित नजर आए। इस विशेष मौके पर प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ० जी० एल० कालेर ने सभी बच्चों को लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व की बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि ये दोनों पर्व समृद्धि के प्रतीक हैं और हमारी सांस्कृतिक एकता को मजबूती प्रदान करते हैं। इस अवसर पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. अनिता पंत शर्मा, महेन्द्र सैनी व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।