झुंझुनूताजा खबर

मकर संक्रान्ति पर्व पर पतंगबाजी को लेकर दिशा निर्देश

बिजली के तार पर झूलते हुए मांझे को नहीं छूएं

झुंझुनूं, मकर संक्रान्ति त्यौहार के संबंध में अधीक्षण अभियंता अविविनिलि महेश टीबड़ा द्वारा आम जन से अपील की गई है कि पतंग उड़ाते समय माझों का प्रयोग सावधानी पूर्वक करें। पतंग को बिजली के खम्भों एवं पोल के नजदीक ना उड़ायें, उचित दूरी का पालन करना सुनिश्चित करें , क्योकि इनमें बिजली करंट आने की पूरी सम्भावना रहती हैं। बिजली पोल से झूलते हुए मांझे को हाथ ना लगायें। ताकि किसी तरह की दुर्घटना नहीं हो।

Related Articles

Back to top button