नियंत्रण कक्ष स्थापित
सीकर, प्रदेश के अन्य जिलो में बच्चों के बोरवेल में गिरने की दुःखद घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने जिले के आमजन से अपील की है कि अगर आपके आसपास या जानकारी में ऐसा कोई खुले में सूखा बोरवेल है तो आप इस संबंध में जिला नियंत्रण कक्ष जिला कलेक्ट्रेट सीकर स्थित कमरा नम्बर 36 में 01572 – 251008 पर सूचना दे सकते हैं।