रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्थानीय मंगल वस्तु भंडार में श्री मंगल महोत्सव को लेकर संस्था के अध्यक्ष बद्रीप्रसाद बणसिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श हुआ।अध्यक्ष बंशीया ने बताया कि मंगल महोत्सव का कार्यक्रम 6 फरवरी व 8 फरवरी 2025 दो दिन का होगा जिसमें 6 फरवरी को मेंहदी प्रतियोगिता एवं अन्य खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा एवं 8 फरवरी को श्री मंगलदत्त जी महाराज जी का पादुका पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण, विशिष्टजन सम्मान तथा समाज के सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी वर्ष 2023-24 में 80% से अधिक अंक, स्नातक व स्नातकोत्तर में 60% से अधिक अंक प्राप्त करने छात्र छात्राओं का, राज्य सरकार / केंद्र सरकार में स्थाई रूप से नियुक्त कार्मिक, विशिष्ट योग्यता, इंजीनियर, चार्टेड एकाउंटेंट, भारतीय प्रशासनिक सेवा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा, राजस्थान न्यायिक सेवा, डॉक्टर, खेल व अन्य योग्यता साहसिक कार्य करने वालों का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर बनवारीलाल बील, आसुतोष पुरोहित, मनोज जोशी, दीपक डिडवानिया, पवन माटोलिया, नथमल जोशी, शशी नोहाल, श्याम सुन्दर जोशी, हरि प्रसाद मंगलहारा, बुधमल माटोलिया, हीरालाल नोहाल आदि उपस्थित थे।