ताजा खबरसीकर

सामूहिक नृत्य में राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया

दांतारामगढ़, पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांता व दांतारामगढ़ ब्लॉक की 15 से 29 वर्ष के युवाओ की गठित टीम नें 08 जनवरी 2025 से 12 जनवरी 2025 तक जयपुर में युवा महोत्सव के होने वाले विभिन्न कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। सांस्कृतिक टीम लीडर पूरण मल जोरम व्याख्याता ने बताया की कार्यक्रम के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि राज्यवर्धन सिंह राठौर केबिनेट मंत्री (उद्योग और वाणिज्य, युवा और खेल मामले ) राजस्थान सरकार के स्वागत और सत्कार में शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा राजस्थान सरकार के अभिनन्दन और स्वागत में शानदार प्रस्तुति देकर सीकर जिले की विशिष्ठ पहचान बनाई। जोरम नें बताया कि दांतारामगढ़ ब्लॉक की टीम ने सामूहिक नृत्य में राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया, इस दौरान कलाकारों को प्रमाण पत्र, मोमेंटो, तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर टीम को एक लाख नगद पुरस्कार दिया गया। जानकारी के अनुसार टीम में विशेष करतब वंदना कुमावत सिर पर आग जलाकर चाय बनाना रहा वहीं श्रीराम कुमावत, कमलेश कुमावत ने आग के करतब और शरीर पर रिंग घुमाना, अजय डामोलिया कच्ची घोड़ी नृत्य आदि करतब दिखाते हुए शानदार प्रस्तुति दी। टीम में प्रदीप, पूजा कुमावत, अनुष्का कुमावत, श्याम सुन्दर सैन, शकील, रेणु चौधरी नें भाग लिया। राज्य स्तर पर टीम का शानदार प्रदर्शन करने पर ब्लॉक दांतारामगढ़ में खुशी की लहर छा गई तथा बधाई दी गई।

Related Articles

Back to top button