झुन्झुनू, स्थानीय न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल गणपति नगर झुन्झुनू में आज केक काटकर मदर्स – डे मनाया गया। कार्यक्रम में माताएं अपने बच्चों के साथ स्कूल पहुंची। इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ आई उनकी माताओं का स्वागत सम्मान तिलक लगाकर किया गया। कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों ने अपनी मातृ शक्ति के साथ मदर्स डे पर डांस किया और अपने अनुभव सभी के साथ साझा किए। एवं कक्षा 3 से कक्षा 11 के छात्र छात्राओं ने मदर्स डे कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमे ग्रुप 1 कक्षा 3 से कक्षा 5 में प्रयाग प्रथम व नाव्या द्वितीय स्थान पर रहें। ग्रुप 2 में कक्षा 6 से 8 में फिजा प्रथम व जीनल द्वितीय स्थान पर रहें। ग्रुप 3 में कक्षा 9 से 11 में सिमरन प्रथम व अर्णव द्वितीय स्थान पर रहें। इस अवसर पर कार्यक्रम में संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने मातृ शक्ति का अभिवादन करते हुए मदर्स डे मनाने के औचित्य को समझाया और कहा दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति व ताकत मातृ शक्ति ही है। माता ही वह बड़ी शक्ति है जो हमे जन्म देकर बोलना, चलना, आदर सत्कार सिखाती है। उन्होने उद्बोधन देते हुए कहा की हमें अपनें माता पिता की सेवा करनी चाहिए। संस्था सरंक्षिका विनोद ढूकिया, ने अपने उद्बोधन में कहा कि मां जीवन मे एक अनमोल तोहफा है। मां का स्थान कोई और नही ले सकता। प्राचार्या निधि सिहाग ने अपने उद्बोधन में कहा की मां शब्द हमें प्यार, ममता, और सहनशीलता का संदेश देती है। मां का नाम जुबान पर आते ही एक अलग सा अहसास होने लगता है, जिसको शब्दों में बयान करना कठिन है। इस अवसर पर इंजी. ज्योती ढूकिया ने मातृ शक्ति का स्वागत कर उनका अभिन्दन किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य मौजुद रहें, एवं कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका अरूणा के साथ साथ कक्षा 11 की छात्रा अस्मां, पारस, तरन्नूम, निशू व गार्वी ने किया।