चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में केक काटकर नर्सेज दिवस मनाया

झुंझुनू, ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में दीप प्रज्वलित एवं केक काटकर नर्सेज दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र में चिकित्सकों के साथ नर्सिंगकर्मियों की भूमिका भी अहम है। यह दिवस उन सभी नर्सिंगकर्मियों को समर्पित है जो स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में दिन रात मरीजों कि सेवा में जुटे रहते है। इस अवसर पर नर्सिंग की जन्मदात्री नाइटिंगेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए नर्सिंग कर्मियों को शपथ दिलाई की आप समर्पित्त होकर रोगी की सेवा करें। इस अवसर पर डॉ. उमराव कुल्हरी (गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. भारत भूषण (जनरल फिजीशियन), डॉ. विवेक चौधरी (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ), डॉ. अमित चौधरी (जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन), डॉ योगेश कुमार (निश्चेतन विभाग) व डॉ विवेक सिहाग (आयुर्वेद व पंचकर्म) ने भी अपने विचार व्यक्त किये इस अवसर पर नर्सिंग कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button