झुंझुनूताजा खबर

श्री जे जे टी विश्वविद्यालय चुडैला में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन

झुंझुनू, श्री जे जे टी विश्वविद्यालय, चुडैला में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई l कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ मधु गुप्ता द्वारा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया l डॉ मधु गुप्ता ने बाबासाहेब अंबेडकर के भारत के संविधान एवं राष्ट्रीय योगदान पर प्रकाश डाला तथा अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बाबासाहेब के आदर्शों का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अधिकार व कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें एवं अपने कार्य को संकल्प के साथ पूरा करें तो सफलता उनके लिए दूर नहीं है। डॉ. गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की lइस कार्यक्रम में एकेडमिक हैड डॉ राम दर्शन फोगाट ने भारतीय संविधान निर्माण में बाबासाहेब आंबेडकर की भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों पर अमल करने के लिए प्रेरित किया। शिक्षण संसथान के प्राचार्य डॉ राम प्रताप सैनी ने बाबासाहेब के सामाजिक क्षेत्र में उनके योगदान पर अपने विचार प्रकट किए lडॉ. डी. एल. पारीक ने बाबा साहेब के जीवन संघर्ष पर विचार व्यक्त किए। डॉ सुशीला दुबे, विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा संविधान की प्रस्तावना, संविधान में निहित दर्शन की विस्तृत विवेचना की l इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने भी अपने विचार सांझे किए।

Related Articles

Back to top button