झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में सेमीनार आयोजित

बगड़, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में आयोजित एक दिवसीय तनाव प्रबन्धन सेमीनार का शुभारम्भ सरस्वती पूजन व डॉ भीमराव अम्बेडकर जयति के साथ शुरू हुआ। तीन विद्यालय, जिसमे ज्योती विद्यापीठ बगड़, पिरामल स्कूल बगड़ व के एस इंटरनेशनल स्कूल बगड़ के तकरीबन 110 अध्यापक अध्यापिकाओं ने मुख्य वक्ता (एमिटी यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान जयपुर) से आई डॉ विस्मिता पालीवाल से तनाव प्रबंधन पर विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया।
डॉ पालीवाल ने सभी को बताया कि किस प्रकार से हम तनाव को कम कर सकते है तथा कैसे तनाव को कंट्रोल करे। इत्यादि बातों पर उक्त सेमिनार आयोजित हुआ। एमिटी यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान जयपुर से आए मनोज कुमार अग्रवाल ने भी अपने विचार प्रकट किए। उक्त सेमिनार बगड़ कस्बे में स्थित ज्योती विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ के सभागार में आयोजित हुआ। संस्थान के प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने बताया कि समय समय पर ऐसे सेमिनार होते रहने चाहिए जी शिक्षकों, बच्चों व अभिकभावको के लिए बड़े लाभदायक है। अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button