ट्रांसफार्मर में लगी आग के बाद मची अफरा-तफरी
आग लगने की सूचना पर दमकल भी पहुंची मौके पर
करीब डेढ़ घंटे तक पूरा रतनगढ़ तहसील रहा अंधेरे में
घटना के बाद लाखों बिजली उपभोक्ता हुए प्रभावित
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ]शहर में 220 केवी जीएसएस पर स्थित करंट ट्रांसफार्मर गुरुवार को भभक उठा। अज्ञात कारणों से लगी आग के बाद जीएसएस पर तैनात कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आगजनी की घटना के बाद रतनगढ़ शहर सहित तहसील के सभी गांव एवं आसपास के शहरों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई तथा अंधेरा छा गया। डिस्कॉम के अधिकारियों की माने, तो उक्त ट्रांसफार्मर से सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सुचारू होती है, लेकिन करंट ट्रांसफार्मर में आग लग जाने से लक्ष्मणगढ़ सहित रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बिजली भी आपूर्ति प्रभावित हो गई, जिससे लाखों उपभोक्ता प्रभावित हुए। सूचना पर नगरपालिका दमकल भी मौके पर पहुंची, लेकिन ट्रांसफार्मर में ऑयल होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट