झुंझुनूताजा खबर

चार प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटी में बंद

पंचायत समिति के वार्ड 12 के लिए

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] पंचायत समिति के वार्ड 12 के लिए आज रविवार को मतदान हुआ है। पंचायत समिति के वार्ड 12 का यह चुनाव इस बार रौचक बना हुआ था। वहीं चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम अभिलाषा पूनिया ने बताया कि वार्ड संख्या 12 के उपचुनाव में ग्राम पंचायत अगवाना में कुल 3475 वोटों में से 2186 ने मतदान किया तथा ग्राम पंचायत ककोड़ा में 4684 वोटों में से 3388 ने अपना मतदान किया इस प्रकार इस वार्ड के कुल 8159 मतदाताओं में से 5574 मतदाताओं ने अपने मतदान का उपयोग किया कुल मतदान प्रतिशत 68.32 रहा। आपको बता दें भाजपा प्रत्याशी बलवान सिंह का उनकी पत्नी चंद्रकलां के अलावा दो अन्य निर्दलीयों ओमप्रकाश व राजेश गोदारा के साथ मुकाबला रहा। अब चारों प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटी मेंं बंद है। अब देखना है 2 जुलाई को होने वाली मतगणना के बाद जीत का सेहरा किस पर बंधता है। मतदान के लिए बनाये गए 7 मतदान केंद्रों पर सुबह सुबह तो मतदान की रफ़्तार धीमी रही उसके बाद दिन चढ़ने के बाद मतदान ने रफ़्तार पकड़ी। ग्रामीणों में मतदान के प्रति उत्साह भी काफी देखा गया। विशेषकर महिलाओ में पुरुषो के मुकाबले अधिक उत्साह नजर आया। उपचूनाव में शांति व्यस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। डीवाईएसपी आरपी शर्मा के नेतृत्व में सूरजगढ़,पिलानी ,चिड़ावा थानों की पुलिस सुरक्षा के लिए चाक चौबंद नजर आई। आपको बता दे की 2015 में भाजपा के सुभाष पूनिया इस सीट पर चुनाव जीत कर पंचायत समिति के प्रधान बने थे। गत वर्ष हुए विधानसभा चुनावों में सुभाष पूनिया ने विधायक का चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। उसके बाद यह सीट रिक्त थी जिस पर आज चुनाव संपन्न करवाएं गए ।

Related Articles

Back to top button