झुंझुनू, जिले में चल रहे महंगाई राहत कैम्पों के 6 स्थाई शिविरों का स्थान परिवर्तित किया गया है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि अलसीसर के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में चल रहा शिविर अब गांगियासर के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में संचालित होगा। इसी प्रकार मुकुन्दगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संचालित शिविर जाखल के सेठ गणेश नारायण शिवबक्स राय सौंथलिया राउमावि के नये भवन में होगा। मुकुन्दगढ़ के उप तहसील कार्यालय का शिविर राउमावि परसरामपुरा में, मुकुन्दगढ़ नगर पालिका का शिविर राबाउमावि डून्डलोद में, चिड़ावा के सहायक अभियंता कार्यालय का शिविर राउमावि मंडे्रला में तथा चिड़ावा तहसील कार्यालय का शिविर राउमावि सुलताना में आयोजित होगा।