झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

चंवरा भागवत कथा में हुआ कृष्ण- रूकमणी का विवाह

चंवरा गांव के महेन्दीपुर बालाजी ढ़ाणी नवोडा वार्ड 5 में मंदिर के पास चल रही भागवत कथा के छठे दिन गुरूवार को कृष्ण -रूकमणी का विवाह हुआ। जिसमें फुलेरा, नेवरी, पौंख, चंवरा, ककराना, किशोरपुरा आदि गांवो  के श्रधालुओ ने हिस्सा लिया। कथा वाचक प्रेमदास महाराज ने बताया कि कथा में कृष्ण-रूकमणी के विवाह का वर्णन किया गया। रूकमणी के विवाह में बनवारीलाल सैनी ने कथा में आये लोगो से कन्यादान करवाया। संगीतमयी भजनों में महिला व पुरूषों ने नृत्य पेशकर दर्शको का मनमोहित किया। शुक्रवार को कथा में कृष्ण -सुदामा का मिलाप होगा। सुखदेव महाराज का पूजन व अन्य कार्यक्रम होगे। क्था में बनवारीलाल फुलेरा, धुड़ाराम, बदरी प्रसाद चौमू, रमेश मरवा, महिपाल दीपपुरा, मुगाराम फुलेरा , शंकरलाल सहीत बड़ी संख्या में लोग मौजुछ थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button