झुंझुनू जिला कलटर दिनेश कुमार यादव ने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा है कि वे सतर्कता समिति की बैठक में उपस्थित होवें, तब उनके पास बैठक में रखे जाने वाले उनके विभाग से संबंधित प्रकरण की सूचना एवं रिपोर्ट साथ होनी चाहिए। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे प्रकरणों पर निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, ताकि परिवादी को न्याय मिल सकें। वे गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
बैठक के दौरान 20 प्रकरणों पर चर्चा की गई और संबंधित विभाग के अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बैठक में रिको आवासीय कॉलोनी में अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त होने पर जिला कलेटर ने सात दिवस में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं बुहाना एसडीएम को गांव अमरसर में सावर्जनिक चौपाल पर हुए अतिक्रमण पर सोमवार तक कार्यवाही रिपोर्ट पेश करने को कहा। बुडानियां गावं के दाताराम गुर्जर को ग्राम पंचायत द्वारा पट्टा जारी नहीं करने की शिकायत पर तीन पटवारियों की टीम बनाकर मौका रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इसके अलावा जनसुनवाई के दौरान पौंख की हरिजन बस्ती से अवैध ठेका हटाने की भी शिकायत प्राप्त हुई। इस अवसर पर सांसद संतोष अहलावत, उदयपुरवाटी विधायक शुभकरण चौधरी, पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर, अतिरित जिला कलेटर मुन्नीराम बागडिया सहित विभिन्न विभागों के सहा. निदेशक, जिला स्तरीय अधिकारी तथा वीसी के जरीये लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।