सांसद संतोष अहलावत ने कहा है कि जिले में जैसे जैसे गर्मी का मौसम हावी हो रहा है, वैसे -वैसे पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले के अधिकांश क्षेत्रों में ट्यूबवैल सूख चुके है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर कुछ दिन ओर ऐसे ही हालात बने रहे, तो जिले में जन आक्रोश तेज हो जाएगा, जो जिले के लिए अच्छी बात नहीं है। वे गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय अधिकारी की बैठक को सम्बोधित कर रही थी।
उन्होंने जलदाय विभाग के एसई से पूछा कि जिले में कितने ऐसे टयूबवैल है जो स्वीकृत होने के बाद भी शुरू नहीं हो पाए है। इस पर विभाग या कार्यवाही कर रहा है। उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग द्वारा कनेशन के लिए विद्युत विभाग को जैसे ही डिमांड ड्राफ्ट की राशि जमा करवा दी जाए, तो जनहित को देखते हुए उसके बाद 5 दिवस में कनेशन देवें, ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़़े। उन्होंने कहा कि जिले में बहुत सी ऐसी जगह है, जहां पर पानी के सोर्स और टंकी है, केवल पाईप लाईन जोडने से लोगों तक पानी पंहुच सकता है, इसके लिए भी प्रशासन को ध्यान देना होगा।
बैठक के दौरान जिला कलेटर दिनेश कुमार यादव ने बुहाना क्षेत्र का सर्वे कर 20 मई तक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए, ताकि वहां पर पानी की स्थाई एवं वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकें। इस दौरान उदयपुरवाटी विधायक शुभकरण चौधरी ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र में पीन के पानी की समस्या रखी और जलदाय विभाग को नए पस्ताव भिजवाने को कहा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर, अतिरित जिला कलेटर मुन्नीराम बागडिया सहित विभिन्न विभागों के सहा. निदेशक, जिला स्तरीय अधिकारी तथा वीसी के जरीये लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।