झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

44 बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चेक वितरित

सामाजिक संस्था एफर्ट्स ने सातवां चेक वितरण कार्यक्रम

झुंझुनू,सामाजिक संस्था एफर्ट्स ने सातवां चेक वितरण कार्यक्रम अम्बेडकर भवन झुंझुनूं में सम्पन्न हुआ। जिसमें 44 बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चेक वितरित किए गए। मुख्यातिथि सुरेश आबूसरिया ने बताया कि एफर्ट्स संस्था शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा कार्य कर रही हैं। बच्चों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर तैयारी करनी चाहिए जिससे बच्चा अपना कैरियर आसानी से बना सके। उन्होंने बताया कि बच्चों को नियमित अध्ययन करना चाहिए। मुख्य जिला अधिकारी पितराम सिंह काला ने बताया कि एफर्ट्स संस्था बाबा साहेब अंबेडकर के नारे शिक्षित बनों पर कार्य कर रही हैं। डॉक्टर मनोज सरोवा डीएम कार्डियोलॉजी,प्रहलाद देवठीया एक्सईएन खेतड़ी,दिनेश तोगड़िया रीजनल मैनेजर भोपाल,महावीर सानेल अध्यक्ष अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी झुंझुनू,असिस्टेंट प्रोफेसर किशोर कुमार बरवड,रामकरण डुमरा गैस एजेंसी,करणीराम सरपंच परसरामपुरा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। एफर्ट्स कोर कमेटी सदस्य सीताराम बास बुडाना व राजेश लोदीपुरा ने बताया कि एफर्ट्स द्वारा वंचित प्रतिभावान बच्चों को चेक वितरण का सातवां कार्यक्रम अंबेडकर भवन झुंझुनू में संपन्न हुआ। मुकेश मेहरड़ा दुलपुरा व सुमेर शास्त्री ने बताया कि आज विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 44 बच्चों को लगभग पांच लाख रुपए की राशि के चेक वितरित किए गए। कोर कमेटी सदस्य अजय काला खाजपुर व राकेश बेसरवाल ने बताया कि सुरेश आबूसरिया इक्कीस हजार, दिनेश तोगड़िया,रामकरण डुमरा,प्रहलाद देवठीया,असिस्टेंटसुरेश आबूसरिया इक्कीस हजार,प्रहलाद देवठीया,असिस्टेंट प्रोफेसर किशोर कुमार बरवड़ व डॉक्टर मनोज सरोवा ने ग्यारह ग्यारह हजार रूपए का तथा धर्मपाल आलडिया,राजेंद्र कढाला,अजय वर्मा ने पांच पांच सौ रुपए तथा ओमप्रकाश भूरिया ने ग्यारह सौ रुपए,डॉक्टर कैलाश महरानिया ने इक्कीस सौ रुपए व एफर्ट्स कोर कमेटी सदस्य इंद्राज सिंह भूरिया ने संस्था को स्पीच बॉक्स देने की घोषणा की। नरेंद्र कहडायला व डॉक्टर सुरेश शिला ने बताया कि 44 बच्चों को संस्था की ओर से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे यूपीएससी,रीट,पटवारी,आरपीएससी,नीट, आईआईटी, ग्रामसेवक आदि की तैयारी के लिए चेक वितरित किए गए। एफर्ट्स कोर कमेटी सदस्य डॉक्टर राकेश माहिच व डॉ महेश सिरोवा,व्याख्याता पवन कुमार आलडिया ने बताया कि संस्था का उद्देश्य है कि आर्थिक अभाव में किसी भी बच्चे की पढ़ाई बीच में ना छूटे और इसके लिए संस्था अपने गठन के समय से निरंतर प्रयास कर रही है और अब तक 180 बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चयन किया जा चुका है। इंद्राज सिंह भूरिया व डॉक्टर अरविंद नारनोलिया,सुनील गोठवाल,सुनील कलिया ने बताया कि संस्था पे बैक टू सोसाइटी के तहत एफर्ट्स टीम कार्य कर रही है और वह इस मुहिम का हिस्सा बनकर अपने आप को सम्मानित महसूस कर रहे हैं।बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि इस संघर्ष और मेहनत के बिना कोई भी सफलता हासिल नहीं हो सकती हैं। आज के कार्यक्रम में राजेश हरिपुरा,लेखराज माहिच,सुनीता तानेनिया,रोहितास,सतरूप,उमेश बुडाना,पंकज सिरोवा,राजेंद्र पिलानी,समुंद्र सिंह,ओमप्रकाश भूरिया,घीसाराम,जयप्रकाश आलडिया,राजेश बजाड़,राकेश बाकोलिया,जयवीर बरवड़,राकेश,पंकज बोयल,ओमप्रकाश आलडिया,महेश जसरापुर,सतेंद्र आल्हा,कर्ण चूड़ी सहित अन्य एफर्ट्स सदस्य उपस्थिति थे।

Related Articles

Back to top button