ताजा खबरसीकर

छह भाइयों को मिला 48 वर्षों के बाद अपना खातेदारी अधिकार

राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार कार्यक्रम 2018 के तहत शुक्रवार को खण्डेला उपखण्ड के राजस्व शिविर स्थल अटल सेवा केन्द्र कांवट पर रामदेव पुत्र कालू राम  जाति माली निवासी ढाणी रामदेव की तन जुगलपुरा तहसील खण्डेला ने उपस्थित होकर कैम्प प्रभारी को अवगत करवाया कि आज से लगभग 48 वर्ष पूर्व मेरे पूर्वजो ने तन ग्राम जुगलपुरा की कृषि भूमि क्रय की थी । हम छह भाई है। परिवार का बडा़ होने के कारण  क्रय की गई कृषि भूमि की रजिस्ट्री मेरे नाम से होने के कारण नामान्तरण खुलकर खातेदारी मेरे अकेले के ही नाम दर्ज हो गई। मुझे 18 जून को  अटल सेवा केन्द्र, जुगलपुरा पर आयोजित कैम्प के बाद मुझे पता चला कि मै कैम्प में इस कृषि भूमि की  खातेदारी भी अपने छह भाईयों के नाम दर्ज करवा सकता था। शुक्रवार को  मुझे बताया गया नजदीकी पंचायत कांवट में आयोजित कैम्प में बिना धन और समय खर्च करते हुए खातेदारी दर्ज करवा सकता हूॅ। उपखण्ड अधिकारी खण्डेला भागीरथ साख के संज्ञान में यह प्रकरण ध्यान में आने पर उन्होंने कैम्प में उपस्थित अधिवक्ता सुभाष चन्द शर्मा को घोषणा का दावा तैयार कर पेश करने के लिए कहा। अधिवक्ता द्वारा दावा तैयार कर पेश करने पर पक्षकारान (छह भाई) के मध्य राजीनामा तस्दीक कर खातेदारी अधिकार प्रदान किये गये। इस प्रकार 48 वर्षों के बाद पांच भाईयों को अपने पूर्वजों द्वारा क्रय की गई कृर्षि भूमि पर खातेदारी अधिकार प्राप्त हुए। खातेदारी दर्ज होने पर उपस्थित खातेदारों ने कैम्प प्रभारी एवं उपस्थित अधिकारियों का आभार प्रकट किया तथा  तथा उन्होंने  न्याय आपके द्वार अभियान को बिना धन एवं समय खर्च किये हुए सुलभ न्याय प्रदान करने वाला अभियान बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button