झुंझुनूताजा खबर

नाइट टुर्नामेंट में हुए रोमांचक मुकाबले-आखिरी बॉल पर छक्का मारकर जीता फाइनल मुकाबला

 12-12 ओवरों का मैच…, दुधिया रोशनी में फाइनल मुकाबला…, मैच की आखिरी गेंद… और टीम को जीतने के लिए चाहिए पूरे छह रन…, इस रोमांच के साथ जेपी जानूं स्कूल में गोल्डन स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित नाइट क्रिकेट टुर्नामेंट का समापन हुआ। मैच की आखिरी गेंद पर जब बल्लेबाज ने छक्का जड़ा तो पूरा का पूरा खेल मैदान खुशी से झूम उठा और जो धड़कने धड़ाधड़ चल रही थी। वो भी खुशी से झूम उठी। दरअसल झुंझुनूं शहर के जेपी जानूं स्कूल में नाइट क्रिकेट टुर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मेजबान गोल्डन स्टार क्रिकेट क्लब झुंझुनूं तथा अचानक क्रिकेट क्लब झुंझुनूं के बीच हुआ। मैच में गोल्डन स्टार की टीम सिकंदर की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी की। जिन्होंने 12 ओवरों में कयूम के 97 रनों की मदद से 172 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में उतरी अचानक क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों ने कप्तान जावेद खान गहलोत की कप्तानी में खेलना शुरू किया। मैच उस मोड़ पर आ गया। जब स्ट्राइक पर कुलदीप बल्लेबाजी कर रहा था और आखिरी बॉल पर जीत के लिए छह रन चाहिए थे। ऐसे में कुलदीप ने अपनी टीम के विश्वास पर खरा उतरते हुए छक्का जड़ा और पूरे मैदान में तालियों की गडग़ड़ाहट हो गई। फाइनल मुकाबले के बाद हुए समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता बबलू चौधरी थे। जिन्होंने विजेता टीम के कप्तान को 51 हजार रुपए और ट्राफी प्रदान की। उप विजेता टीम को भी 21 हजार रुपए का इनाम मिला। वहीं पूरे टुर्नामेंट में एक शतक समेत शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाले अचानक क्रिकेट क्लब के नदीम नयासर को मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार दिया गया। वहीं इसी क्लब के खिलाड़ी धमशेद कुरैशी को 70 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलने और एक विकेट चटकाने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आयोजन समिति के संयोजक ने बताया कि पूर्णतया दुधिया रोशनी में 15 दिन तक चली इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की 50 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर गुजरात जाट महासभा के अध्यक्ष सुभाष चौधरी, समाजसेवी खादिम हुसैन खोखर, पूर्व सरपंच जगदीश बिशनपुरा, सलीम मलखान, आसिक लोहार, डॉ. फारूक, इकबाल जिम, करम इलाही, अबसार फारूकी, जावेद, अजय जांगिड़, सुलतान, शाकिर, मकसूद व सद्दाम आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button