झुंझुनूताजा खबर

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन का झुंझुनू दौरा

उपचुनाव की तैयारी के संबंध में ली बैठक

झुंझुनू, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन बुधवार को झुंझुनू दौरे पर रहे । उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार टांक, जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा व एसपी शरद चौधरी की मौजूदगी में जिला स्तरीय अधिकारियों (प्रकोष्ठ प्रभारियों) की आगामी 13 नवंबर को होने वाले उप चुनाव के संबंध में बैठक ली। सीईओ महाजन ने मतदाता पहचान पत्र वितरण, बूथ पर प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, मतदान बूथों पर बिजली व्यवस्था, वेबकास्टिंग, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अधिकारियों के संयोजन समेत विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बगड़ एसएचओ हेमराज द्वारा की गई कार्रवाइयों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की। महाजन ने एफएसटी व एसएसटी से प्रभावी कार्रवाई करवाने के निर्देश भी दिए। सीईओ नवीन महाजन ने कहा कि मतदान बूथ पर मतदाता को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। वहीं पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार टांक ने पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बैठक में उप जिला अधिकारी निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार आर्य, स्वीप प्रभारी कैलाशचंद्र, एएसपी देवेंद्र समेत विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button