चुरूताजा खबर

तीन ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को लेकर रेलवे बोर्ड पहुंचे सांसद राहुल कस्वां

सादुलपुर में पिलानी फाटक व सांखू फाटक ओवरब्रिज एवं चूरू पूनियां कॉलोनी फाटक के निर्माण कार्य को तीव्र गति से पूर्ण करने हेतु सांसद राहुल कस्वां की रेलवे बोर्ड के सदस्य अवसंरचना (मेम्बर इन्फ्रास्ट्रक्चर) से मुलाकात

दिल्ली/चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने बुधवार को दिल्ली स्थित रेलवे बोर्ड में सदस्य अवसंरचना (मेम्बर इन्फ्रास्ट्रक्चर) से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सांसद कस्वां ने बताया कि चूरू संसदीय क्षेत्र के सादुलपुर जंक्शन पर रेलवे फाटक सी-142 (पिलानी राजमार्ग) पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य करीब ढ़ाई वर्ष से चल रहा है, लेकिन कॉन्ट्रेक्टर को रेलवे से ब्लॉक नहीं मिलने के कारण ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। यह ओवरब्रिज शहर की लाईफलाईन है, जिसका काम पूर्ण न होने से भारी दिक्कतों का सामना आमजन को करना पड़ रहा है। अत: उत्तर पश्चिम रेलवे के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित कर अतिशीघ्र ब्लॉक दिलवाया जाये ताकि पिलानी फाटक स्थित इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण हो सके।

साथ ही सांसद कस्वां ने सेतु बंधन योजना के अंतर्गत सादुलपुर में सी-144 (सांखू रोड़) एवं चूरू में सी-165 (पूनियां कॉलोनी) पर बनने वाले ओवरब्रिज का मुद्दा भी रखा। उन्होंने कहा कि इन दोनों ओवरब्रिज का निर्माण कार्य रेलवे से ड्रॉइंग अप्प्रूव्वल नहीं होने के चलते अटका पड़ा है, जिससे आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सदस्य अवसंरचना (मेम्बर इन्फ्रास्ट्रक्चर) ने सांसद कस्वां को आश्वस्त किया कि पिलानी फाटक ओवरब्रिज के लिए जल्द ब्लॉक दिलवा दिया जायेगा और चूरू स्थित पूनियां कॉलोनी फाटक व सादुलपुर सांखू फाटक के ओवरब्रिज के ड्रॉइंग की फाईल भी जल्द अप्रूव्व कर दी जायेगी।

Related Articles

Back to top button