जिले के कक्षा एक से 8 तक के
सीकर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रदेश में कक्ष एक से 8वीं तक के बच्चों को ‘ मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना‘ के तहत सप्ताह में दो दिन दूध उपलब्ध करवाया जायेगा।जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक लालचंद नहलिया ने बताया कि इस योजना की घोषणा वित्तीय वर्ष 2022-23 के राज्य बजट में की गई थी। उन्होंने बताया कि मिड-डे-मील की पोष्टिकता में सुधार की दृष्टि से राजकीय विद्यालयों एवं मदरसों में कक्षा एक से 8वीं तक के विद्यार्थियों को सप्ताह में 2 दिवस मंगलवार एवं शुक्रवार को पावडर का दूध का उपयोग करते हुए दूध उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि मिड डे मील योजनान्तर्गत सीकर जिले के 2019 विद्यालयों में कक्षा एक से 8वीं तक के 186676 बालक-बालिकाओं को इस योजना में लाभान्वित किया जायेगा। योजना के लागू होने से कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार होने के साथ ही राजकीय विद्यालयों में नामांकन एवं उपस्थिति में वृद्धि होगी और विद्यार्थियों का ड्रॉप आउट भी रूक सकेगा।