जयपुर/सीकर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूज्य संत रैवासा अग्रपीठाधीश्वर श्री श्री 1008 राघवाचार्य जी महाराज के देवलोकगमन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अपने संवेदना संदेश में शर्मा ने कहा कि महाराज श्री का जीवन सदैव धर्म, संस्कार और मानव सेवा के लिए समर्पित रहा। उन्होंने अपनी वाणी से जनमानस को जागरूक करते हुए सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी और अपने जीवन से समाज को सत्य, धर्म एवं सेवा का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा। वैदिक एवं संस्कृत शिक्षा को प्रोत्साहन देने के उनके महती प्रयास सदैव अनुकरणीय रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराज श्री का देवलोकगमन आध्यात्मिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शोकाकुल अनुयायियों को इस असीम पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।