योजना में निःशुल्क हुआ किडनी ट्रांसप्लांट, जयपुर के संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में हुआ किडनी टांसप्लांट,
जितेंद्र को उनकी ताई ने डोनेट की किडनी, इलाज के लाखों बचने पर परिवार ने जताया सरकार का आभार,
आमजन से कहा-मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए अवश्य करवाएं रजिस्ट्रेशन
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लोगों के लिए वाकई वरदान साबित हो रही है। ताजा मामला सिद्धमुख क्षेत्र के गांव तांबाखेड़ी के जितेंद्र का है, जिनका किडनी ट्रांसप्लांट जयपुर के संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल अस्पताल में इस योजना में हुआ है और इस बार परिवार को एक पैसा भी जितेंद्र के इलाज के लिए खर्च नहीं करना पड़ा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सफलता की इस कहानी का भावनात्मक पहलू भी समाज को संदेश देने वाला है। किडनी की समस्या से ग्रस्त जितेंद्र को उनकी ताई संतोष ने किडनी प्रदान की है, जिसके बाद उनका किडनी ट्रांसप्लांट संभव हो सका। जितेंद्र के परिवारजनों ने बताया, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में गुरुवार को 35 वर्षीय जितेन्द्र पूनिया का जयपुर के संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल अस्पताल में निःशुल्क किडनी ट्रांसप्लांट किया गया है। सच्चे रिश्तों की मिसाल पेश करते हुए जितेन्द्र की 65 वर्षीय ताई संतोष देवी ने जितेन्द्र को अपनी किडनी डोनेट की। गौरतलब है कि पूर्व में मार्च 2013 में भी जीतेन्द्र को उनकी माता परमेश्वरी देवी ने अपनी किडनी डोनेट की थी। इसके बाद पिछले कुछ समय से फिर समस्या उत्पन्न होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जितेन्द्र के करीबी रिश्तेदार हनुमानगढ़ में जीपीएफ के सहायक निदेशक पद पर कार्यरत ओमप्रकाश श्योराण ने बताया कि पूर्व में जब 2013 में गुरुग्राम के वेदांता अस्पताल में जितेन्द्र का किडनी का ऑपरेशन हुआ था तो करीब 10 से 12 लाख रूपए का खर्च हुआ जो उनके परिवार के लिए बहुत ही बड़ी राशि थी। अब राज्य सरकार के सहयोग से उनका पूर्णतया निःशुल्क ऑपरेशन हुआ है, इससे परिवार को आर्थिक रूप से काफी संबल मिला है। आमजन के लिए जीवनदायिनी इस योजना के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए श्योराण ने आमजन से अनुरोध किया है कि वे महंगाई राहत कैंप में जाकर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें। उन्होंने कहा कि बीमारी कभी पूछकर नहीं आती और जब आती है तो कई बार घर को एकदम कर्जदार कर जाती है। ऎसे में राजस्थान के लोगों के लिए राज्य सरकार ने जो व्यवस्था कर रखी है, वह अपने आप में अद्भुत है।