झुंझुनूताजा खबरराजनीति

21 मई को सर्व समाज द्वारा भाजपा नेता राजेंद्र भाम्बू का नागरिक अभिनंदन

झुंझुनू, शुक्रवार को सर्व समाज की बैठक झुंझुनूं नगर के राणी सती रोड स्थित तुलस्यान गेस्ट हाउस में हुई जहां सर्व समाज द्वारा तय किया गया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता राजेंद्र भाम्बू द्वारा विगत 5 सालों से निरन्तर झुंझुनूं विधान सभा में सामाजिक सरोकारों को देखते हुए सर्व समाज द्वारा उनके नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित करने का निश्चय किया गया है। उल्लेखनीय है कि यह अभिनंदन राजेंद्र भाम्बू द्वारा राम मंदिर में एक करोड की राशि का सहयोग, हनुमान जन्मोत्सव पर झुंझुनूं की आज तक की विशाल निशान यात्रा, पच्चीस हजार तिरंगा वितरण, नव वर्ष पर भगवा ध्वज वितरण तथा चौराहों पर दीप प्रज्वलन, दिव्यागों के लिए बढ चढकर सहयोग, मुक्ति धामों में निर्माण व विकास कार्यों में आर्थिक सहयोग,युवाओं को खेलों के लिए प्रोत्साहन के लिए आर्थिक सहयोग, सुकन्या समृद्धि योजना में अपनी ओर से बच्चियों के 501 खाते खुलवाना, झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र के सरकारी सेवानिवृत्त शिक्षकों, सेवानिवृत्त सैनिकों व वीरांगनाओं तथा वर्तमान में सेवारत निजी शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों का अभिनंदन समारोह कर जिले भर के लिए एक शानदार उदाहरण दिया है, इसके अलावा कोरोना व लम्पी महामारी के दौरान भाम्बू ने गांव गांव जाकर अद्वितीय सहयोग किया ,विभिन्न गौशालाओं में सहायतार्थ राशि देकर गोवंश के संवर्धन व संरक्षण में योगदान, भारत माता यात्रा, पीड़ित,असहाय,वंचित की सेवा करने में भी भाम्बू सदैव तत्पर रहते हैं। पिछले 5 सालों से हर दिन क्षेत्र के लोगों के बीच रहकर उनके दुख दर्द सुनते हुए निराकरण का हर संभव प्रयास करते हैं।

समारोह के प्रवक्ता महेश जीनगर ने बताया इन सभी समाज हितों के कार्यों को ध्यान में रखते हुए सर्व समाज ने आगामी 21 मई को जोरावर गढ़ पुरानी तहसील में 5:15 बजे भाजपा नेता राजेन्द्र भाम्बू का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित करने का निर्णय किया है।जिसमें झुंझुनूं विधानसभा के सैकड़ों समाजों और संगठनों द्वारा राजेंद्र भाम्बू का अभिनंदन किया जाएगा इस बैठक के दौरान पार्षद विजय सैनी, शिवचरण पुरोहित, अर्जुन वर्मा,संतोष डूलगच,राजकुमार निर्मल, नरेश पुरोहित,विक्की जोशी, गोपी खेतान,महेन्द्र सोनी, इन्द्राज सैनी, सुभाष आलडिया, अशोक सैनी, पवन हिसारियां, संदीप गोयल, राजीव पांडे, पारस अग्रवाल, राजेन्द्र ठठेरा, जयराज जांगिड, पंकज टेलर, सौरभ जोशी, राकेश केजरीवाल, महेन्द्र कुमावत, अमित डूलगच, अजय नायक, अंकित सोनी, सुरेंद्र साबल, नरेंद्र शर्मा, रामचन्द्र जोशी, अंकित जोशी तथा अन्य शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button