जिले का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता में राज्य में प्रथम स्थान पर रहा है। सीएमएचओं ने बताया कि विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता, सचिव नवीन जैन और जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव के निर्देशों की अनुपालना में नीति आयोग द्वारा तय मापदंडों के अनुरूप झुंझुनूं जिले ने राज्य में जिला रैंकिंग में पहले पायदान पर आ गया है। उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि सीएमएचओं द्वारा सभी ब्लॉक मीटिंग में पहुंच कर योजनाओं की गहन मोनिटरिंग करने, फील्ड विजिट करने तथा समय पर रिपोर्टिंग पर सम्भव हुई है। मंगलवार को निदेशालय की ओर से किये गए वीसी संवाद में सभी जिलों की जून माह की रैंकिंग जारी की गई। सीएमएचओं डॉ सुभाष खोलिया ने इस रैंकिंग पर खुशी जताते हुए टीम को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि मई माह की रैंकिंग में जिला सातवें स्थान पर था तब सीएमएचओं ने इसमें सुधार कर जल्द ही टॉप थ्री में आने की बात कही थी और पूरे स्टाफ को रैंकिंग में टॉप थ्री में शामिल होने के लिये दमखम से जुटने का आह्वाहन किया था। उसी के अनुरूप काम करने पर जिला नम्बर वन पोजिशन पर पहुंच गया।