चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (जयपुर जोन) के संयुक्त निदेशक डॉ केके शर्मा ने बुधवार को सीकर शहर के चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं स्वास्थ्य भवन में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। संयुक्त निदेशक डॉ शर्मा ने जिला मुख्यालय पर अंबेडकर नगर में संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने रोगियों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य भवन में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना, परिवार कल्याण, मौसमी बीमारियों की रोकथाम सहित सभी कार्यक्रमों की प्रगति का जायजा लिया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लक्ष्मणसिंह ओला, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मलसिंह, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सी.पी. ओला, जिला औषधी भंडार के प्रभारी डॉ अशोक महरिया, एसके अस्पताल के पीएमओ डॉ अशोक सिंह चौधरी, जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ विशाल सिंह ने विभागीय प्रगति की जानकारी दी।