चुरूताजा खबर

खाद्य पदार्थ में मिलावट रोकने के कानून में आमजन से मांगे आवश्यक सुझाव

खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ अभियान में आप भी अपने भूमिका निभा सकते हैं। इसके लिये चिकित्सा विभाग ने शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत खाद्य पदार्थ में मिलावट रोकने के कानून में आमजन से आवश्यक सुझाव मांगे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं.मनोज शर्मा ने बताया कि मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई व सख्त कानून बनाने के लिये विभाग ने आमजन से सुझाव मांगे है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नागरमल व मदनलाल बाजिया ने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कानून के निर्माण में आमजन के सुझावों को शामिल करने के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से हैल्पलाइन ईमेल आईडी जारी की गई है। उन्होंने बताया कि आमजन के क्रियान्वयन योग्य सुझावों के अनुरूप मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा। आमजन अपने सुझाव 31 मार्च तक ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं उन्होंने बताया कि लोगों के सबका कुशल स्वास्थ्य अभियान का मुख्य उद्वेश्य आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का है। त्योहारी सीजन पर मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थों की मांग बढऩे के साथ ही मिलावटखोरी की भी संभावना अधिक रहती है। ऐसे में इसे रोकने के लिये अब आमजन से सीधे सुझाव मांगे जा रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button