सीकर, बुधवार को धोद थाना क्षेत्र में नवजात शिशु मिलने की सूचना पर बाल कल्याण समिति ने मातृ शिशु केंद्र जनाना अस्पताल सीकर पहुंचकर नवजात बालक के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर बाल कल्याण समिति सदस्य बिहारी लाल बालान ने बालक को गोद लेने बाबत जानकारी प्राप्त करने वालों को कारा के पोर्टल पर आवेदन करने की जानकारी दी। इस दौरान बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अंकुर बहड ने बताया कि राजकीय संप्रेषण पालवास रोड सीकर तथा जनाना अस्पताल सीकर में पालना गृह बने हुए है जिनके प्रचार-प्रसार के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, क्योंकि पालना गृह में लावारिस छोड़े गए नवजात के बारे में किसी भी व्यक्ति से कोई पूछताछ नहीं की जाती है तथा नवजात के पालन-पोषण के लिए उचित व्यवस्था विभाग द्वारा की जाती है। उन्होंने बताया की नवजात को मरणासन्न अवस्था में छोड़ने के बजाय नवजात बच्चों के लिए पालना गृह एक सुरक्षित स्थान है।