खेल दिवस पर सीकर में आयोजित
लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] खेल दिवस पर जिला मुख्यालय पर आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में लक्षमनगढ की प्रगति जोशी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। गुरूवार को खेल दिवस पर सीकर के एसके खेल मैदान से शुरू हुई दौड़ प्रतियोगिता घंटाघर होते हुए रामलीला मैदान तक की गर्ल्स दौड़ स्पर्धा में प्रगति जोशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रगति जोशी सीकर एसके अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत हैं तथा लक्षमनगढ की बगड़िया स्कूल की पुरातन छात्रा व सेवा निवृत्त प्राचार्य बालकृष्ण जोशी की सुपुत्री है ।