जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित
सीकर, जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए गठित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामवार पेयजल पाइपलाइन से टेप कनेक्शन करने के कार्य को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम वार स्वीकृत एवं प्रस्तावित प्रस्तावो की वस्तु स्थिति पर चर्चा की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने कार्य प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधीशाषी अभियंता खंड सीकर एवं सहायक अभियन्ता दांतारामगढ़ को 17 सीसी के नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । कार्य प्रगति धीमी होने पर असंतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि कार्यों की पूर्णता में समायावधि का विशेष ध्यान रखा जावे तथा लक्ष्य की पूर्ति समयबद्ध पूर्ण की जावे । उन्होंने कहा की जिन ठेकेदारों द्वारा कार्य समय पर पूर्ण नहीं किया जा रहा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। विभागीय स्तर पर अधीक्षण अभियंता उचित मॉनिटरिंग कर कार्य में प्रगति बढ़ाने का प्रयास करें।
बैठक में विभाग के अधीक्षण अभियंता चुन्नीलाल भास्कर ,वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक दिनेश शर्मा ,सहायक प्रशासनिक अधिकारी शेव सिंह आईसीडीएस ,नथमल खेदड़ अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग, अधिशाषी अभियंता महेन्द्र कांटीवाल, धर्मपाल, गिरिराज चौधरी,डॉक्टर संजय खीचड़ एचआरडी सलाहकार, दीपेंद्र सिंह शेखावत आईईसी सलाहकार , वरिष्ठ रसायनज्ञ एस के अग्रवाल , सहायक अभियंता राजेंद्र प्रसाद, चतर सिंह, कमलकांत जिनोलिया ,नीरज, कविता चौधरी सहित टीपीआईए के प्रतिनिधि मौजूद रहे।