जिले के विभिन्न राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण
सबसे अधिक श्रीमाधोपुर में 101 अधिकारी व कर्मचारी, अनुपस्थित मिले
नीमकाथाना, जिला कलक्टर शरद मेहरा के निर्देशों पर 4 उपखण्डो पर उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों द्वारा अधिनस्थ कार्यालयो में औचक निरीक्षण किया गया। नीमकाथाना जिले में सुबह 9ः30 से 10 बजे के बीच राजकीय कार्मिकों की कार्यालय समय पर उपस्थिति की विषय में हुए इस निरीक्षण में कई अधिकारी, एवं कर्मचारी, अनुपस्थित पाए गए। उपखण्ड नीमकाथाना जिसमें जिला मुख्यालय पर राजकीय कार्यालयों एवं विभागों में कुल 18 उपस्थिति पंजिकाएं मौके पर जब्त की। इन राजकीय कार्यालयों एवं विभागों में कुल 34 अधिकारी , व कर्मचारी , अनुपस्थित पाए गए। पंचायत समिति नीमकाथाना में सबसे अधिक कर्मचारी , उनुपस्थित पाए गए कुल 26 कर्मचारियों में से 13 कर्मचारी, अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कर्मचारियों में सुवालाल जाट (A.BDO) , धर्मपाल सिंह(AAO) गिरधारी लाल (AAO) दिनेश कुमार अग्रवाल (PEO) ओमप्रकाश बाजिया (A.BDO), राजेन्द्र प्रसाद (A.BDO), सुरेश घायल (JTA), प्रदीप कुमार मीणा (JTA), सुनिता सैनी (JTA), संतोष कुमार (AAO) विनय चौधरी(UDC), रणवीर सिंह (UDC), सुनिता मीणा (वनरक्षक)। नगर परिषद् नीमकाथाना के 6 कर्मचारी , अनुपस्थित मिले अनुपस्थित कर्मचारियों में अमित यादव (कनिष्ठ तकनीकी सहायक), प्रदीप कुमावत (कनिष्ठ तकनीकी सहायक),बबीता जवेरिया (लेखा सहायक), मोनिका ताखर (MIS) सरोज कुमारी, रिंकु कुमारी ,। खनिज विभाग के 10 कर्मचारियों में से 3 कर्मचारी , हरपाल सिंह (MEI), नवीन कुमार सैनी (EO), । विद्युत विभाग के जेईएन व एईएन कार्यालय के दो कर्मचारी , अशोक कुमावत (कनिष्ठ सहायक), ऋषा (C.A.ण्प्रथम) अनुपस्थित मिले । पीडब्ल्यूडी के एईएन कार्यालय के 3 कर्मचारी , अमीचन्द मीणा (AE), दिनेश कुमार टोडावत (JEN) , अंजना बाटड (JEN) अनुपस्थित मिले। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के 2 कार्मिक अनिता वर्मा (जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी ,),व राजपाल सिंह (AAO) अनुपस्थित मिले। ब्लॉक स्तर के डीओआईटी कार्यालय के 2 कार्मिक सज्जन कुमार मीणा (सहायक प्रौग्रामर) अनुपस्थित मिले। संयुक्त आयुक्त राज्य कर वृत नीमकाथाना के 3 कार्मिक शंकर लाल (assitant commissioner) नीरज कुमार (AAO), राजेन्द्र प्रसाद (STO) अनुपस्थित मिले। सांख्यकी विभाग, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी , कार्यालय नीमकाथाना, एसीपी जिला कार्यालय डीओआईटी सीडीपीओ कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी, उपस्थित मिले है।
श्रीमाधोपुर में राजकीय कार्यालयों एवं विभागों में कुल 17 कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में कार्यरत कुल 101 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। कार्यालय सहायक अभियन्ता एवीवीएनएल, ,माधोपुर में मनोज कुमार एआरओ , सुरेन्द्र कुमार शर्मा अति0 प्रषा0 अधिका, नाथूराम जाट सहा0 प्रषा0 अधिका, हरिकुमार शर्मा सीए फर्स्ट, अजीत सिंह महला सीए द्वितीय, मिरा देवी सहायक कर्मचारी, मकसूद अलीएच फर्स्ट, राजेश कुमार मोंगा टेक्नीकल द्वितीय, प्रदीप चौधरी ,टेक्नीकल द्वितीय, राम निवास वर्मा टेक्नीकल द्वितीय, रामगोपाल कुमावत टेक्नीकल द्वितीय, मुकेश कुमार शेरावत टेक्नीकल द्वितीय मोहन सिंह शेखावत संविदा कार्मिक , नरपत सिंह संविदा कार्मिक व कार्यालय कनिष्ठ अभियन्ता (शहर) एवीवीएनएल, ,श्रीमाधोपुर में 2 कार्मिक मोनिका शर्मा कनिष्ठ अभियन्ता, रमेश कुमार सैनी व कृषि उपज मण्डी समिति ,श्रीमाधोपुर सुमन चौधरी सचिव, रोहित पारीक अति0 सचिव जेएमओ , पूर्णमल वर्मा पर्यवेक्षक ,शेखर चौधरी , पर्यवेक्षक, निर्मल कुमार जैफ वरिष्ठ सहायक ,शंकर लाल कुलदीप कनिष्ठ सहायक, प्रहलाद सिंह सहायक कर्मचारी , राजकुमार वर्मा सहायक कर्मचारी कार्यालय ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी , श्रीमाधोपुर में सोना सैनी सहायक लेखाधिका , द्वितीय , सुभाष चन्द्र भावरिया सहायक प्रोग्रामर , कविता कुमारी , कनिष्ठ सहायक व पंचायत समिति ,श्रीमाधोपुर में झुण्डाराम सामोता सहायक लेखाधिकारी , द्वितीय , गजेन्द्र सिंह नेहरा अति0 विकास अधिकारी ,राजपाल सिंह प्रगति प्रसार अधिकारी बजरंग लाल यादव सहा0 विकास अधिकारी , सुनिल द्विवेदी कनिष्ठ अभियन्ता, नितिन कुमार कुमावत कनिष्ठ अभियन्ता , विजय कुडी वरिष्ठ सहायक , हरफूल सिंह यादव वरिष्ठ सहाय , दिनेश कुमार बनभैरू कनिष्ठ सहाय , कैलाश चन्द्र जांगिड कनिष्ठ सहायक , रामहंस मीणा कनिष्ठ सहायक , मन्नाराम जाट कनिष्ठ सहायक , बजरंग लाल कनिष्ठ सहायक सुशीला देवी कनिष्ठ सहायक , पिंकी गुर्जर वनरक्षक , शिवपाल वर्मा सहायक कर्मचारी , लाल सिंह हैण्डपम्प मिस्त्री ,रफुल सिंह मंगावा हैण्डपम्प मिस्त्री , भगवान सिंह हैण्डपम्प मिस्त्री, पूरण सिंह हैण्डपम्प मिस्त्री, विष्णु तंवर सहायक कर्मचारी मंजू देवी सहायक कर्मचारी , मिश्री , देवी सहायक कर्मचारी श्री मुकेश कुमार एम.आई.एस, बुद्वराम कुमावत जे.टी.ए., सुमित्रा जे.टी.ए., जितेन्द्र कुमार जे.टी.ए., मुकेष कुमार कुमावत ए.ए. व कार्यालय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय श्रीमाधोपुर में कार्मिक राजेश कुमार शर्मा अति0 ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय, ओमप्रकाश भिण्डा ए.ओ., राजेश कुमार कुमावत ए.ए.ओ. द्वितीय , भवानीसिंह शेखावत कनिष्ठ अभियन्ता, सुरेश कुमार ए.ए.ओ. , मोहित चौधरी कनिष्ठ सहायक, रामेश्वर लाल सैनी सहायक कर्मचारी , संदीप कुमार यादव वरिष्ठ सहायक व कार्यालय ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय श्रीमाधोपुर में कार्मिक डॉ. राजेश सिंह
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी औकांर मल एस.टी.ए, महेन्द्र निठारवाल वरिष्ठ सहायक , शैलेन्द्र मीणा कनिष्ठ सहायक , ललिता कंवरए.एन.एम , रीना पारीक अकाउण्टैंट एन.एच.एम, रतन सिंह एन. ओ. व कार्यालय सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) श्रीमाधोपुर में कार्मिक रामचन्द्र बाजिया ए.डी कृषि , दुर्गा प्रसाद नीमड ए.ओ. कृषि , संगिता मीणा कृषि अधिकारी फसल, जीवनराम यादव सहायक लेखाधिकारी प्रथम, सुभाष जीतरवाल सूचना सहायक, पप्पूराम सैनी वरिष्ठ सहायक, शारदा कुमारी वरिष्ठ सहायक, सुभाष चन्द्र यादव कनिष्ठ सहायक, ममता नायक कृषि पर्यवेक्षक, मुकेश कुमार यादव कृषि पर्यवेक्षक ,अनिल कुमार कृषि पर्यवेक्षक व कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमाधोपुर में कार्मिक सुमित्रा चौधरी बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुधीर कुमार सहायक लेखाधिकारी, बद्रीनारायण शर्मासहायक कर्मचारी व कार्यालय सहायक अभियन्ता जनस्वास्य अभियांत्रिकी विभाग श्रीमाधोपुर में कार्मिक सुरेश कुमार वरिष्ठ सहायक व कार्यालय उपकोषाधिकारी श्रीमाधोपुर में कार्मिक साधुराम वर्मा अति0 कोषाधिकारी, राजेश कुलहरिया ए.ए.ओ. द्वितीय, रविन्द्र सिंह वरिष्ठ सहायक व कार्यालय तहसीलदार श्रीमाधोपुर में कार्मिक अनिल कुमार सहायक प्रशासनिक अधिकारी, आशा मीणा वरिष्ठ सहायक , श्रवण कुमार सैनी सहायक कर्मचारी , मोहनी देवी सहायक कर्मचारी, मुन्नी देवी सहायक कर्मचारी , सोहन लाल यादव लिव रिजर्व भू.अ.नि , महावीर सिह जाट अति0 ऑफिस कानूनगो , शांति देवी लिव रिजर्व पटवारी , अनिता रिसोर्स पर्सन पटवारी व कार्यालय नगर पालिका में कार्मिक चन्द्र प्रकाष चौधरी कनिष्ठ अभियन्ता, शशिकांत शर्मा वरिष्ठ सहायक ,हरिसिंह बगरिया कनिष्ठ सहायक , गणेष जैदिया कनिष्ठ सहायक, अशोक सैनी वाहन चालक ।
खेतडी में 16 कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें 44 कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिन में सूचना प्रौघोगिकी एवं संचार विभाग के 4 कर्मचारी, ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय में 2, नरेगा में 7, पंचायत समिति में 13, कार्यालय जिला परिवहन में 4, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 6, नगरपालिका में 5, रा.रा.प.प.नि. खेतडी आगार में 1, सहायक अभियन्ता जनस्वास्य अभियांत्रिकी विभाग में 1, सहायक अभियन्ता एवीवीएनएल में 1 कार्मिक अनुपस्थित मिले।
उदयपुरवाटी में कुल 5 कार्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसमें कुल 3 कर्मचारी अनुपस्थित मिले पंचायत समिति कार्यालय में लालचन्द कनवा विकास अधिकारी व रघुवीर दयाल मीणा सहायक विकास अधिकारी अनुपस्थित पाये गए वही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आत्माराम ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनुपस्थित पाये गए। उक्त अनुपस्थित कार्मिको को नोटिस जारी, कर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। बार बार अनुपस्थित कार्मिको पर सी.सी.ए नियम 17 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी