चिराना [ मुकेश सैनी] चिराना में आज मौसम ने खाया पलटा जिसके चलते बरसात होने के साथ ही चने के आकार के ओले भी गिरे। आज दिनभर से ही आसमान बादलों से अटा रहा जिसके कारण पुरे दिन सूरज के भी दर्शन नहीं हुए वही शाम होते होते बादलों की गर्जना के साथ झमाझम मावठ भी हुई। मावठ होने से गेहूं, जौ, चना, सरसों, मेथी, मटर की फसल के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है साथ ही किसानो के लिए सुकून की बात यह रही कि ओले कम मात्रा में गिरने के कारण नुकसान की सम्भावना नहीं है। लगभग आधा घंटे हुई मावठ के कारण कस्बे में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया।
श्रीमाधोपुर [ महेंद्र खडोलिया ] उपखंड क्षेत्र में आज गुरूवार शाम हुई मावठ से सर्दी बढ़ गई। मावठ से किसानों के चेहरों पर खुशी दिखी। कस्बे में शाम चार बजे से रुक-रुक कर हुई रिमझिम बारिश से अचानक मौसम में ठंड बढ़ गई। लोगों ने सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया। इससे पहले सुबह से ही बादल छाए रहे तथा सुबह से चली शीत लहर ने ठंड बढ़ा दी।