भागवत कथा में
चिराना(विकास कुमावत), ग्राम पंचायत चिराना मे स्थित गौशाला के पास रघु विला में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के छठे दिन भगवान कृष्ण- रुकमणी का विवाह सम्पन्न हुआ। कथावाचक प्रहलाद महाराज ने कहा कि भगवान की लीलाएं ही नहीं संपूर्ण जीवन ही प्रेरणादायी है। भगवान कृष्ण के जीवन की लीलाओं से हमें सीखना चाहिए। हमारे जीवन का प्रत्येक कर्म हमारे भविष्य का निर्धारण करता है। जसवंतगढ़ से आए कलाकारों ने कथा के दौरान सजीव मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन किया। इस मौके पर श्यामसुंदर अग्रवाल, सुशील पाराशर, दिलीपसिंह राठौड़, कल्याणसिंह शेखावत, सच्चिदानंद चौमाल, विनोद अग्रवाल, राधेश्याम पटेल समेत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।